• Sun. Dec 22nd, 2024

चौकाने वाली ख़बर आ रही है बिदुपुर वैशाली से

Byadministrator

Jun 9, 2024

 

 

खबर बिदुपुर वैशाली से हैं जहाँ आपको बताते चले की सबसे पहले आप को बता दें कि बिदुपुर वैशाली खनन नगरी के रुप में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी के शिखर पर है यहां पर बिना परमिशन होने पर शर्तों और नियमों को ताक पर रखकर जमकर धरती का दोहन किया जाता है साथ ही बिना परमिशन केरात दिन बेखौफ होकर खनन को अंजाम दिया जाता जिसमे संबंधित विभाग की भूमिका संदिग्ध नजर आती है

अब आप सोचिए कि सरकार ने राजस्व की चोरी रोकने और राजस्व इजाफा के लिए बड़ी ही उम्मीदों के साथ एक आधिकारी के रुप में नियुक्त किया है ताकि अवैध रूप से प्रथ्वी या राजस्व संपदा का दोहन न हो लेकिन जब डॉक्टर ही दवा के स्थान पर जहर देगा तो फिर मरीज का तो राम नाम सत्य होना सुनिश्चित हैं

इतना ही नहीं आपको बता दे कि खनन माफिया के खिलाफ एसडीएम द्वारा पइमाश कर जल्द ही किया जाएगा बड़ी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *