खबर बिदुपुर वैशाली से हैं जहाँ आपको बताते चले की सबसे पहले आप को बता दें कि बिदुपुर वैशाली खनन नगरी के रुप में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी के शिखर पर है यहां पर बिना परमिशन होने पर शर्तों और नियमों को ताक पर रखकर जमकर धरती का दोहन किया जाता है साथ ही बिना परमिशन केरात दिन बेखौफ होकर खनन को अंजाम दिया जाता जिसमे संबंधित विभाग की भूमिका संदिग्ध नजर आती है
अब आप सोचिए कि सरकार ने राजस्व की चोरी रोकने और राजस्व इजाफा के लिए बड़ी ही उम्मीदों के साथ एक आधिकारी के रुप में नियुक्त किया है ताकि अवैध रूप से प्रथ्वी या राजस्व संपदा का दोहन न हो लेकिन जब डॉक्टर ही दवा के स्थान पर जहर देगा तो फिर मरीज का तो राम नाम सत्य होना सुनिश्चित हैं
इतना ही नहीं आपको बता दे कि खनन माफिया के खिलाफ एसडीएम द्वारा पइमाश कर जल्द ही किया जाएगा बड़ी कार्रवाई