खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में 26 जनवरी 2026, गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 24 जनवरी 2026 को विभिन्न आयु वर्गो में बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कन्ट्री दौड का आयोजन किया गया। उक्त क्रास कन्ट्री दौड प्रातः 8:00 बजे योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद हरिद्वार से प्रारम्भ होकर कचहरी चौक से वापस योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद हरिद्वार में समाप्त की गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्रीमती शबाली गुरुंग, जिला क्रीडा अधिकारी हरिद्वार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को 26 जनवरी, 2026 (गणतन्त्र दिवस) को जिला कार्यालय हरिद्वार में जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कार वितरण किया जायेगा ।
इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार उप क्रीडा अधिकारी, श्री प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्री विक्रम सिंह कनिष्ठ सहायक, श्री अनुराग राठी सहायक प्रशिक्षक, श्रीमती शिक्षा बिष्ट सहायक प्रशिक्षक, श्री मंगल सिह,श्री अनुराग सिंह धमान्दा, श्री राजन राणा, श्री अक्षत कुकरेती, श्री सोहनवीर सिंह,आदित्य गुप्ता,श्री अक्षय राठी, श्री गौरव लौहान, श्री शुभम बोहरा, श्री नवीन चौहान, श्री अभिषेक मुरारी, सुश्री शिवानी नैथानी एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
