हरिद्वार: 25 जनवरी 2026 को 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपर जिला अधिकारी द्वारा जिला स्वीप आईकॉन को स्मृति चिन्ह, शॉल व कैप भेंट कर सम्मानित किया।
16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के गौरवशाली अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला स्वीप आइकॉन (District SVEEP Icon) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (ADM) द्वारा जिला स्वीप आइकॉन के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की गई।
सम्मानित करने के उपरांत अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करना लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य है। जिला स्वीप आइकॉन ने अपनी गतिविधियों के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित किया है, जो सराहनीय है।
कार्यक्रम का समापन उपस्थित सभी लोगों द्वारा ‘मतदाता शपथ’ लेने के साथ हुआ।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, समस्त स्वीप टीम और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
