खबर बिदुपुर वैशाली बिहार से हैं जहां आपको बताते चले की कभी गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए की बिदुपुर वैशाली बिहार ही नहीं वल्कि अक्सर सम्पूर्ण भारत में तमाम नियम कानून निष्क्रिय सिद्ध होते हैं,, कभी कभी कानून का डंका केवल गरीबों के लिए पीटा जाता है,, अमीर के साथ साथ अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के आगे कानून खुद बौना नजर आता, अब बात करते हैं बिदुपुर वैशाली बिहार की,लेकिन यहां पर धन के लालच में अंधे होकर जिम्मेदार लोगों को आप पूरी तरह से बिकता हुआ देख सकते हैं ,, बात इस समय पर शीतलपुरककरहटा बिदुपुर वैशाली बिहार में बिना परमीशन के नाम पर हो रहे अवैध खनन करते हैं,जिसे राजस्व विभाग को खनन माफिया द्वारा भारी नुकसान किया जा रहा है बिना परमीशन के साथ ही जे सी वी द्वारा मिट्टी खुदाई किया जाता है,साथ ही बिना परमीशन के खनन माफिया अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्रॉली चलाते हैं इतना ही नहीं आपको बता दे की ट्रैक्टर ट्रॉली में कितनी मिट्टी ले जानें की अनुमति दी गई है,इस बात से राजस्व विभाग पूरी तरह बेखबर है,, मिट्टी बिना परमीशन के जे सी वी द्वारा खोदी जा चुकी है, इस बात से भी कोई भी सरोकार किसी जिम्मेदार अधिकारी,को नहीं है,अब आप विचार करें कि मान लिया जाए कि मिट्टी खुदाई पूरी तरह अवैध,साथ ही खनन माफिया की बिदुपुर वैशाली बिहार में पूरी तरह चर्चित है कि खनन माफिया दबंग किसम के आदमी है और खनन माफिया पुलिस प्रशासन को ठेगा दिखाकर बेखौफ तरीका से दिन रात,करते हैं अवैध खनन,लेकिन क्यों,, और कौन देगा जवाब इन अन सुलझे सवालों का,या फिर इसी तरह जमीर बेचने वाले लोगों द्वारा प्राकृतिक दोहन होता रहेगा,जिसके भयानक परिणाम प्राकृतिक आपदाओं के रुप जनता को एवम तमाम बीमारियों के रुप में दोषी लोगों को झेलना पड़ेंगे,