• Fri. Jan 30th, 2026

सलेमपुर क्षेत्र में गोदाम की आड़ में पेट्रोल-डीजल व ट्रांसफॉर्मर तेल की अवैध तस्करी का सनसनीखेज आरोप

Byadministrator

Jan 12, 2026

सलेमपुर क्षेत्र में गोदाम की आड़ में पेट्रोल-डीजल व ट्रांसफॉर्मर तेल की अवैध तस्करी का सनसनीखेज आरोप

 

हरिद्वार के सलेमपुर क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां गोदाम की आड़ में चोरी के पेट्रोल, डीज़ल और ट्रांसफॉर्मर तेल का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है।

 

बताया जा रहा है कि चोरी किया गया पेट्रोल और डीज़ल प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई किया जा रहा है। बड़ा सवाल यह है कि यह पेट्रोल-डीज़ल आखिर चोरी कहां से हो रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि पेट्रोल पंपों पर आने वाले वाहनों में ड्राइवरों की मिलीभगत से पेट्रोल माफिया चांदी काट रहे हों।

 

सूत्रों का यह भी आरोप है कि बिजली विभाग के कुछ लाइनमैनों की मिलीभगत से ट्रांसफॉर्मरों से कीमती तेल चोरी किया जा रहा है, जिसे उसी गोदाम में पेट्रोल-डीज़ल के साथ बेचा जाता है। ट्रांसफॉर्मर तेल अत्यंत महंगा होता है |

 

सबसे गंभीर पहलू यह है कि यह कथित अवैध भंडारण घनी आबादी वाले क्षेत्र सलेमपुर में किया जा रहा है, जिससे किसी बड़े विस्फोट या आगजनी की आशंका लगातार बनी हुई है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह लापरवाही भयानक हादसे में बदल सकती है।

 

अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, या फिर इस पूरे मामले में तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई की जाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *