• Fri. Jan 30th, 2026

उत्तराखंड में खेल महाकुंभ 2025-26 के आयोजन में हरिद्वार ग्रामीण टीम की ऐतिहासिक जीत,,!हरिद्वार!

Byadministrator

Jan 12, 2026

उत्तराखंड में खेल महाकुंभ 2025-26 के आयोजन में हरिद्वार ग्रामीण टीम की ऐतिहासिक जीत,,!हरिद्वार!

 

खेल महाकुम्भ के अंतर्गत वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में हरिद्वार ग्रामीण फुटबॉल टीम ने दिनांक 10/01/2026 को ऋषिकेश टीम को पराजित कर हरिद्वार धरम नगरी का गौरव बढ़ाया साथ ही दिनांक 11/01/2026 को रानीपुर हरिद्वार एवम डोईवाला टीम को पराजित कर नया कीर्तमान हांसिल किया,, टीम में शामिल अनमोल पाठक , अभिजीत, तन्मय, अभिषेक, सौरभ, हार्दिक, लक्की, दिशांत, रुद्राक्ष, मानस, यस,,के चेहरे पर झलकती जीत की मुस्कान देख टीम के कोच सर शुभम जी का हृदय गद गद हो गया,,साथ ही खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि वंदना कटारिया स्टेडियम का प्रशिक्षण, मेहनत और लगनता विश्वास की कसौटी पर प्रदेश एवम राष्ट्र के गौरव हेतु सदैव खरी उतरती है,,

 

उत्तराखंड में खेल महाकुंभ 2025-26 का आयोजन 20 दिसंबर 2025 से शुरू हुआ है, जो न्याय पंचायत से राज्य स्तर तक चलेगा और इसमें 14-19 साल के छात्र-छात्राएं 26 से ज़्यादा खेलों में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए है, जिसमें मुख्यमंत्री ट्रॉफी भी शामिल है,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *