मामला सूर्यनगर कालौनी रोशनाबाद का है,,पूर्व में जिलाधिकारी हरिद्वार विनयशंकर पाण्डेय द्वारा कृष्णा गार्डन कालौनी को अवैध पाया गया और एच आर डी ए द्वारा सील भी किया जा चुका है,, इसके उपरांत प्रशासन को गुमराह कर आज भी धड़ल्ले से एच आर डी ए की सस्तुति के आलावा ग्राम समाज की भूमि को हथियाने की कोसिस जारी है,, और प्रशासन को कानो कान खबर नहीं है क्यों की लिफाफा वादी नीति के चलते सच का पोस्टमार्टम स्वाभाविक है,, क्यों की करीब 100 बीघा ज़मीन जो कि सरकारी है उसमें अवैध कलौनी काटी जा रही है,, अब देखना यह है कि हरिद्वार प्रशासन पूरी कर्तब्य निष्ठा के साथ अवैध फर्जी वाड़े पर अंकुश लगाएगा या फिर भारतीय जनता पार्टी के सुसाशन में भी चौरंगी लाल जी इसी तरह फर्जी वाड़ा करते रहेंगे,,
, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हाल ही में कुछ ही दिनों पूर्व सूर्य नगर और अन्य क्षेत्रों में अवैध निर्माणों को सील और ध्वस्त किया था,, यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के आदेश पर अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर की गई,थी,, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया था, और विकास प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने की अपील भी की गई थी,,
