• Fri. Jan 30th, 2026

नवोदय नगर में अवैध कॉलोनियों का खुला फर्जीवाड़ा, बिना RERA अनुमति धड़ल्ले से काटी जा रही प्लॉटिंग

Byadministrator

Dec 8, 2025

नवोदय नगर में अवैध कॉलोनियों का खुला फर्जीवाड़ा, बिना RERA अनुमति धड़ल्ले से काटी जा रही प्लॉटिंग

हरिद्वार। नवोदय नगर में गार्गी एंकलेव के पास बिना RERA की अनुमति के अवैध कॉलोनी काटे जाने का गंभीर मामला सामने आया है। सूत्रों के मिली जानकारी से आपको बता दे की आरोप है कि अमरेश त्यागी नामक व्यक्ति द्वारा शासन–प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए इस अवैध प्लॉटिंग को अंजाम दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों में यह मामला चर्चा का गर्म विषय बना हुआ है।

 

हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों का खेल कोई नई बात नहीं रह गया है, लेकिन इस तरह खुलेआम किए जा रहे फर्जीवाड़े ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जेबों पर सीधा डाका डालने का काम किया है। बिना अनुमति, बिना मानचित्र और बिना ज़मीन की वैधता बताए ऐसे प्लॉट बेचकर लोगों को ठगा जा रहा है।

 

अब सवाल यह है कि क्या HRDA इस गोरखधंधे पर किसी तरह की कार्रवाई करेगा या फिर यह अवैध खेल यूं ही बेखौफ़ चलता रहेगा? प्रशासन की खामोशी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *