शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में अवैध निर्माण बेलगाम!
टिहरी विस्थापित कॉलोनी में मालिक ने HRDA के नियमों को रखा ताक पर
शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में अवैध निर्माण का मामला उजागर हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कॉलोनी में एक मालिक द्वारा HRDA के निर्माण नियमों की पूरी तरह अनदेखी करते हुए मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
न कोई स्वीकृति, न कोई मानक—इसके बावजूद निर्माण कार्य तेज़ी और बेखौफ अंदाज़ में जारी है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि नगर पालिका और प्राधिकरण की लापरवाही और उदासीनता इस तरह के अवैध निर्माणों को बढ़ावा दे रही है।
