वार्ड 13 की गली नंबर 5 में बिना किसी सरकारी अनुमति के बेसमेंट की अवैध खुदाई होने का गंभीर मामला उजागर हुआ है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बेसमेंट खुदवाने वाला मालिक और काम करवाने वाला ठेकेदार दोनों ही न सिर्फ नगर पालिका के नियमों को दरकिनार कर रहे हैं, बल्कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए स्पष्ट प्रतिबंधात्मक निर्देशों की भी खुलकर अवहेलना कर रहे हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर किसके संरक्षण में यह गैरकानूनी निर्माण कार्य चल रहा है? कौन है वह प्रभावशाली मालिक जो पैसों के दबदबे पर कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम बेसमेंट खुदवा रहा है?
सूत्रों की मानें तो मालिक और ठेकेदार दोनों किसी “मजबूत राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण” के भरोसे अवैध खुदाई कर रहे हैं, जबकि संबंधित विभागों की संदिग्ध चुप्पी और लापरवाही ने लोगों के मन में और भी कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय निवासियों में भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि जब हाईकोर्ट ने क्षेत्र में अवैध बेसमेंट निर्माण पर कई बार रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं, तो फिर ऐसी नियमविहीन खुदाई कैसे चल रही है? क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि इस अवैध निर्माण को नहीं रोका गया, तो इसका खामियाज़ा पूरे मोहल्ले को भुगतना पड़ सकता है।
लोगों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो वे सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कर आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होंगे।
