• Fri. Jan 30th, 2026

पीएचसी बहादरा बाद मे पोषण माह के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,

Byadministrator

Sep 26, 2025

आईटीसी मिशन सुनहरा कल से तहत पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पीएचसी बहादरा बाद मे पोषण माह के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया इस नुक्कड़ नाटक में ब हा द रा बाद विधायक श्री आदेश चौहान, आशुतोष शर्मा जिला अध्यक्ष (बीजेपी ) डॉ आर. के. सिंह सीएमओ, MOIC डॉ आरती बहल जी , RBSK टीम ,RKSK टीम, NCD टीम, डिस्ट्रिक्ट आशा कॉर्डिनेटर शालिनी जी और ब्लॉक आशा कॉर्डिनेटर, आशा फेसिलेटर आशा वर्कर्स के साथ अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस नुक्कड़ नाटक में 200 लोग उपस्थित रहे और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी ली। यह नुक्कड़ नाटक पोषण, संस्था गत डिलीवरी और ANC चैकअप की जागरूकता के लिए किया गया था। सभी अतिथिगण ने नुक्कड़ नाटक की सराहना की और साथ ही कैंप का जायजा लिया। इस नुक्कड़ में लोगों को भी ये ये जानकारी आगे बढ़ाने के लिए विनती की गई ताकि समाज में ज्यादा से ज्यादा जानकारी फैल सकें।

 

आज ही दिनांक 23/9/2025 को आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन की तरफ स्वच्छता पोषण और मानसुएल्शन हाइजीन पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें 960 बालक और बालिकाओं सहित 44 अध्यापक भी मौजूद रहे । सभी अध्यापकों ने नाटक की बहुत सराहना की और भविष्य में अलग अलग टॉपिक पर ऐसे कार्यक्रम करने की माँग की ।

इसके बाद सलेमपुर गाँव में नुक्कड़ नाटक किया गया ।

24/9/2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनबाद, पीएचसी रोशनाबाद में और फिर सब सेंटर सुभाष नगर में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया इन नुक्कड़ नाटकों को 2200 प्रतिभागियों ने देखा। जिनमें स्कूल, इंटर कॉलेज के विद्यार्थी, गर्भवती महिला, धात्रीमहिला और अन्य लोग भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *