शाम 5 बजे रानीपुर मोड मॉडल कॉलोनी मंदिर वाला पार्क मैं,हिन्दू रक्षक दल के राष्ट्रीय प्रमुख नवीन अग्रवाल भैयार – प्रदेश अध्यक्ष पूजा राजपूत – रितू गुप्ता जिला अध्यक्ष सचित कश्यप – टिकूं अभिषके – सुमित कुमार – सभी पद अधिकारी कार्यर्कता सम्मान समारोह आयोजित किया गया है संगठन के मीडिया प्रभारी राहुल राजा को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने के उपलक्ष में यह सम्मान समारोह रखा गया है संगठन के सभी सदस्यों मौके पर उपस्थित रहे राष्ट्रीय संयोजक सलहाकार हरिद्वार
