शिवालिक नगर गुप्ता फास्ट फूड पर ज़हरीला खाना! नाबालिग बच्चों से काम!”
शिवालिक नगर में गुप्ता फास्ट फूड पर सामने आया है गंभीर मामला,सड़े हुए मोमोज चाऊमीन और नाबालिग बच्चों से करवाया जा रहा काम।
ग्राहकों की सेहत से किया जा रहा है खिलवाड़, और अब कर दी है फूड विभाग में की शिकायत, इस पूरे मामले पर बात की फूड अधिकारी संजय कुमार सिंह से, “यह मामला मेरे संज्ञान में पहली बार आया है। गुप्ता फास्ट फूड की व्यवस्था क्या है, मौके पर जाकर देखा जाएगा और उसी के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी, लेकिन वही आपको बता दे की फ़ूड अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा मामला को नजर अंदाज करते हुए देखा जा रहा है,आखिर कब तक बच्चों से करवाया जाएगा गैरकानूनी काम,
