• Fri. Jan 30th, 2026

चौराहा बहादुरगढ़ देसी ठेके पर ओवर रेट के खिलाफ आवाज उठाने वाले पर ठेके कर्मचारी द्वारा किया जा रहा हैं बदतमीजी,,,

Byadministrator

Jul 25, 2025

 

 

सीहल चौराहा बहादुरगढ़ देसी शराब ठेके पर देसी शराब ठेके के कर्मचारियों द्वारा ओवर रेटिंग के खिलाफ विरोध करने पर ग्राहक के साथ आप देख सकते हैं की इस वीडियो में किस तरह से ठेके कर्मचारी और सेल्स मैन द्वारा की जा रहा हैं बदतमीजी सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है वायरल विडिओ से यह साफ सन्देश जा रहा है की सेल्स मैन को कानून का थोड़ा सा भी भय नहीं है,, वैसे तो कई जगह पर प्रशासन द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई लेकिन फिर भी ठीक है के कर्मचारी और सेल्समेन बदतमीजी करने वाले के दिल में किसी तरह का कोई भी खौफ नहीं है,अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन इस वायरल विडिओ को संज्ञान में लेकर दोषी सेल्स मैन पर कार्यवाही करता है,, या अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग वाली कहावत चरितार्थ होगी,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *