शिवालिक नगर हरिद्वार में नाबालिक बच्चों द्वारा क़ाम करवाने और विषॉक्त फ़ास्ट फ़ूड बेचने का बड़ा मामला सामने आया है,,
खबर हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थिति गुप्ता फ़ास्ट फ़ूड का है, जहाँ पर ना सिर्फ नाबालिक बच्चों से क़ाम करवाये जाने वल्कि बिशाक्त फ़ास्ट फ़ूड बेचें जाने का भी मामला गरमाया हुआ है लोंगो की माने तो दुकान का बिना पंजीकरण कराये खाने पीने की ऐसी सामग्री ग्राहकों को दी जा रही है जिससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैँ,,, एक मुलाक़ात के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा की यह बात अब तक मेरे संज्ञान में नहीं थी,, जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी,, कुछ दुकान दारों, एवम डेरी वालों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग का एक अधेड़ कर्मी हम लोंगो से हर माह 200 रूपये ले जाता,, जिसे सी सी टी वी कैमरो में जाँच के दौरान देखा जा सकता है,, आम जनता और समाजसेवी संगठनों ने सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार से कड़ी कार्यवाही की मांग की है,,
