महिला शक्ति भी उतर आई मैदान में सैकड़ो की संख्या में महिलाओ को देख अन्य प्रत्याशियों के हौसले हुये पस्त महिलाओ ने लगाए नारे अबकी बार दीपक नौटियाल,,पूरी तरह से भाजपा के लिए समर्पित दीपक नौटियाल को भाजपा की गुटबाजी और अंतर कलह के चलते नहीं दिया गया टिकट,जो व्यक्ति नवोदय नगर में रहता ही नहीं उसे टिकट देकर दिखाया गया अभिमान,,
पिछली बार भाजपा के टिकट से जीते हुये सभासद ने नहीं कराये कोई भी विकास कार्य,, जीतने के बाद सोते रहे अपने घर में
और हारे हुये दीपक नौटियाल ने बीजेपी के चेयरमैन के प्रतिनिधि होने के नाते लाइट, सड़के नालियों के कार्य कराये,, इस लिए जन जन की अब यही पुकार दीपक नौटियाल अबकी बार,,,चार या पांच लोग लेकर भाजपा के सभासद प्रत्याशी घरों में जाकर कह रहे हैँ कि दीपक नौटियाल या चेयरमैन ने नहीं बीजेपी ने कराये हैँ विकास कार्य,,इस बात को लेकर लोगों में है आक्रोश,, क्यों की जनता द्वारा जिताये हुये विधायक या सांसद ही करवाते हैँ विकास कार्य,,
दीपक नौटियाल को भारी बहुमत से जिताने के लिए जनता हैँ उनके साथ,,बीजेपी सभसद वोटरों को रिझाने के लिए कर रहे हैँ चोखा बाटी का प्रोग्राम,, और चुनाव आयोग ने साधी चुप्पी,,,
