• Fri. Jan 30th, 2026

नशा मुक्त अभियान क्या वास्तव में सच होगा सपना,,?

Byadministrator

Jan 17, 2025

 

 

हरिद्वार। जहां इस समय निकाय चुनाव अपनी पूरी चरम पर चल रहा है तो वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। जनपद हरिद्वार एसएसपी के दिशा निर्देश में कोतवाली और थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्यवाही भी की जा रही है, जिससे कोई भी अनहोनी ना हो सके। तो वही पुलिस की कार्रवाई अभियान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हरिद्वार दिल्ली हाईवे नेशनल का प्रकाश में आया है जहां सड़क किनारे बने ढाबे शराब परोसने का काम कर रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि नीचे ढाबा और ऊपर शराब के जाम छलकाए जा रहे हैं, जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां निकाय चुनाव अपने चरम पर आ चुका है तो वहीं पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कसी हुई हैं पर उसके बावजूद बेधड़क होकर ढाबा स्वामी द्वारा शराब परोसने का काम किया जा रहा है। शहर में चर्चा है कि लगातार क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है उसके बावजूद भी ढाबा संचालकों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि शराब परोसने का काम लगातार जारी है, और पुलिस का भी खौफ नहीं रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या नीचे ढाबा और ऊपर छलकाए जा रहे जाम को रोकने में पुलिस प्रशासन कितनी बड़ी कार्रवाई करता है यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *