• Fri. Jan 30th, 2026

इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस व मैन्युअल पुलिसिंग के कांबिनेशन से हुआ खुलासा

Byadministrator

Jan 16, 2025

 

 

*एसएसपी हरिद्वार के धैर्यवान नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने गुमशुदा हुए शख्स की रहस्यमई हत्या की गुत्थी सुलझाई*

 

*लगातार एक के बाद एक शानदार खुलासे कर राज्य में अपनी विशेष पहचान बना रही हरिद्वार पुलिस*

 

*आरोपी अंकुश की प्रेमिका से प्रेम करना, बना हत्या की वजह*

 

*शराब पिलाकर दोस्तों ने दोस्त का गला काटा, शव को झाड़ियां में फेंक भागे थे, अब जा रहे जेल*

 

*आरोपी अंकुश के फ़ोन के स्विचऑफ़ होने पर, मृतक के फोन से प्रेमिका को किया था फोन, नंबर मिलते ही घंटों बात करता था मृतक*

 

 

इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस व मैन्युअल पुलिसिंग के कांबिनेशन से हुआ खुलासा

वादी गुमशुदगी बिजेंद्र पाल निवासी काकड़ा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर ने थाना सिड़कुल में अपने पुत्र विनीत के दिनांक 12-01-2025 की शाम सब्जी लेने मार्केट जाने तथा घर नहीं लौटने एवं कहीं कुछ पता नहीं चलने पर थाना सिड़कुल में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

 

घर से एक जवान नवयुवक के अचानक इस तरह लापता हो जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा इस संबंध में एसपी सिटी से वार्ता की गई व टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में विभिन्न स्तर पर जांच एवं कार्यवाही करते हुए गुमशुदा विनीत के दोस्त नरेंद्र से पूछताछ की और गुम होने के स्थान के आसपास के लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे व लोकल स्तर पर भी मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए गुमशुदा विनीत के CDR का गंभीरतापूर्वक अवलोकन किया।

 

हरिद्वार “सिडकुल” पुलिस की दिन रात की गई मेहनत के बाद गुमशुदा विनीत को घटना वाले दिन कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठा कर ले जाने की बात प्रकाश में आई।

 

थाना सिडकुल पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल तरीके से मेहनत करते हुए उक्त तीनों व्यक्तियों के नाम अंकुश, सचिन व जॉनी उर्फ अनंत का पता लगाया एवं उनको सुभाष एंक्लेब IP2 से दबोचते हुए पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा गुमशुदा विनीत उपरोक्त को अपने साथ ले जाकर शराब पिलाकर उसकी हत्या कर शव को छुपाये जाने की बात स्वीकार की गयी।

 

आरोपियों की निशांदेही पर डेंसो चौक हेमा कंपनी से होते हुए कृष्णा गार्डन को जाने वाली कच्ची सड़क में पड़े निर्माणाधीन सामग्री बजरी के पास से झाड़ी से मृतक की चप्पल व चाकू जिससे उसका गला काटकर हत्या की थी एवं मौके से मृतक के शव को बरामद किया गया।

 

आरोपियों द्वारा विनीत के मोबाइल फोन को थाना कलियर क्षेत्र में फेके जाने की बात कही गयी जिसपर पुलिस टीम द्वारा मौके पर वीवो कंपनी मोबाइल की बॉडी का टूटा हुआ टुकड़ा बरामद किया गया।

 

*हत्या का कारण-*-

 

पकड़े गए अभियुक्त अंकुश एवं सचिन एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा मिनाक्षी पॉलीमर कम्पनी सिड़कुल में कार्य करते हैं और सचिन, अंकुश के मकान सुभाष एंक्लेव ip 2 सिडकुल में किराये पर रहता है। मृतक विनित विक्टोरिया कम्पनी में कार्य करता था तीनों आपस में बढ़िया दोस्त थे। मृतक विनीत मुख्यतः अंकुश का दोस्त है। एक दिन अंकुश का फोन अचानक बन्द होने पर उसने मृतक विनीत के फोन से अपनी महिला मित्र को फोन किया जिससे महिला का मोबाइल नम्बर मृतक विनीत के पास आ गया। एक दिन उसने मौका पाकर अंकुश की महिला मित्र से बात की और उसे अपनी बातों में उलझा लिया धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत लंबी होने लगी और दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गए।

 

जैसे-जैसे यह बातचीत बढ़ने लगी वैसे-वैसे अंकुश की महिला मित्र ने अंकुश से बात करना कम कर दिया और लास्ट में अंकुश से बातचीत बंद हो गई।

 

ऐसा होने की वजह जब अंकुश को पता चली तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया उसने तभी विनीत को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया।

 

मृतक विनीत द्वारा दोस्ती की आड़ में विश्वास पर भौंके गए खंजर का बदला लेने के लिए आठवीं पास अंकुश ने अपने अन्य दसवीं पास दोस्तों “सचिन व जॉनी” के साथ मिलकर पार्टी करने के नाम पर अपने साथ विनीत को मोटरसाइकिल में ले जाकर पहले खूब शराब पिलाई फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को झाड़ियों में डाल दिया और मोबाइल फोन को कलियर ले जाकर तोड़कर नहर में फेक दिया। जिसको हरिद्वार पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *