• Thu. Feb 13th, 2025

नियमों को ताक में रखकर पेंटागन मॉल के पीछे स्टेट नदी में जारी है अवैध खनन। 

Byadministrator

Jan 8, 2025

 

 

 

पेंटागन मॉल के पीछे स्टेट नदी अवैध खनन का नंगा नाच दरियादिल लोगों द्वारा किया जा रहा धरती माँ का सीना चीर कर मिट्टी की खुदाई का काम जारी है,, ऐसा नहीं है कि जिला मुख्यालय हरिद्वार को या सम्बन्धित विभाग को इस अवैध कार्य की जानकारी नहीं है,, वल्कि जानकारी होने पर भी किसी खास वजह से अनदेखा किया जा रहा है,, वह खास वजह वर्षों से जनपद हरिद्वार में अवैध खनन के तांडव का कारण बनी हुई है,,, हाई स्पीड में ओवर लोड बेतादाद ट्रैक्टर ट्रॉली यहां पर दौड़ते नजर आ रहे हैं,,,

कई बार एक्सिडेंट का कारण बने ये ट्रैक्टर आज भी हर सड़क पर नजर आते हैं,,,

 

अवैध खनन के नाम से विख्यात धरम नगरी हरिद्वार जनपद में अब ऐसे खेल आम बात होती जा रही है।

कार्यवाही के नाम पर खनन विभाग की चुप्पी तमाम सवालों के कटघरे में है।

 

खनन अधिकारी कजीम खान के चार्ज संभालने के बाद किसी भी तरह की कार्यवाही अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध नहीं हुई इसलिए लोगों का कहना है कि खनन अधिकारी खनन माफियायो के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *