पेंटागन मॉल के पीछे स्टेट नदी अवैध खनन का नंगा नाच दरियादिल लोगों द्वारा किया जा रहा धरती माँ का सीना चीर कर मिट्टी की खुदाई का काम जारी है,, ऐसा नहीं है कि जिला मुख्यालय हरिद्वार को या सम्बन्धित विभाग को इस अवैध कार्य की जानकारी नहीं है,, वल्कि जानकारी होने पर भी किसी खास वजह से अनदेखा किया जा रहा है,, वह खास वजह वर्षों से जनपद हरिद्वार में अवैध खनन के तांडव का कारण बनी हुई है,,, हाई स्पीड में ओवर लोड बेतादाद ट्रैक्टर ट्रॉली यहां पर दौड़ते नजर आ रहे हैं,,,
कई बार एक्सिडेंट का कारण बने ये ट्रैक्टर आज भी हर सड़क पर नजर आते हैं,,,
अवैध खनन के नाम से विख्यात धरम नगरी हरिद्वार जनपद में अब ऐसे खेल आम बात होती जा रही है।
कार्यवाही के नाम पर खनन विभाग की चुप्पी तमाम सवालों के कटघरे में है।
खनन अधिकारी कजीम खान के चार्ज संभालने के बाद किसी भी तरह की कार्यवाही अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध नहीं हुई इसलिए लोगों का कहना है कि खनन अधिकारी खनन माफियायो के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं,,,,