आज उत्तराखंड प्रभारी रणविजय कुमार से रूबारू होते हुये पूजा सभासद प्रत्याशी ने बताया की पांच साल पूरी तरह से निस्वार्थ भाव से जंनता की सेवा मैंने की है साथ ही पाडली गुर्जर को अपना परिवार माना है मैने कोरोना काल में बिना किसी भेदभाव के मानवीयता के नाते लोगो तक सरकार की सेवाएं उपलब्ध कराई है,, जिसे जानता बखूबी जानती है,,, जनता के हर दुख दर्द में मैं साथ राहा हूँ,, इसलिए मेरा फ़र्ज बनता है एक जनता से मैं उनका मत मांगू ताकि मजबूती के साथ मैं सेवा कर सकूँ,,
अन्य प्रत्याशी भी मेरे भाई हैँ लेकिन जनता के लिए सदैब तत्पर रहे या नहीं यह जनता जानती है,, जनता जनार्दन कहलाती हैँ ईश्वर का रूप होती है जनता,, इसलिए मैं हाँथ जोड़ कर सिर्फ एक बार नगर पंचायात पाडली गुर्जर की जनता का साथ चाहता हूँ,,, 🙏🙏