निर्दलीय चैयरमैन मनोज सैनी की चुनावी भूमिका पूरी तरह बदलती नजर आई,, संयोग वश आज ही मनोज सैनी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ और आज कई हजार लोग के समर्थन में देखने को मिले,,, निर्णय यदि जनता को ही करना है तो आज स्पष्ट हो गया की कौन कितने गहरे पानी में है,, मनोज सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधिवत वेद मंत्रो द्वारा किया गया, जिसमें सभी समाज के साथ ही तमाम लोगो ने समर्थन दिया,, नारी शक्ति पूरी तरह से समर्पित देखी गईं,, क्योकि जनता अब सब कुछ जान चुकी है,, धर्म या भगवान के नाम पर लोगों को अब छला नहीं जा सकता,, लोगों की आवाज ओर जो हर समय तैयार रहता है वह ही जन प्रतिनिधि कहलाने के काबिल होता है, सैकड़ो की संख्या में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया की मनोज सैनी जी उन्हें प्रिय है,,