• Mon. Dec 2nd, 2024

बिदुपुर डीह और मझौली में नशीले पदार्थ बेचने वाला का बोल वाला पुलिस प्रशासन है खामोश आखिर क्यों

Byadministrator

Jul 3, 2024

 

खबर बिदुपुर वैशाली बिहार से है जहां आपको बताते चले की बिदुपुर डीह और मझौली क्षेत्र में धरले से नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहे हैं लेकिन वही आपको बता दे की बिदुपुर थाना कठपुतला बनकर नशा व्यापार करने वाले पर नहीं करते हैं कार्रवाई आखिर क्यों बिदुपुर थाना नशीली पदार्थ बेचने वाले व्यापार पर नहीं कस पा रहे हैं शिकंजा ऐसा एक मामला बिदुपुर डीह का है जहां पर परचून के दुकान में महिला द्वारा बेचा जाता है नशीला पदार्थ सूत्रों के मिली जानकारी से नशीला पदार्थ बेचने वाला महिला के दुकान पर बिदुपुर थाना द्वारा किया गया था छापामारी लेकिन वही आपको बता दे की बिदुपुर थाना द्वारा कार्रवाई न करने के बाद नशीले पदार्थ बेचने वाले महिला का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि महिला द्वारा परचून के दुकान में नशीला पदार्थ खुल्लम खुल्ला बेचा जा रहा है अब आपको बता दे की ऐसे ही नशीला पदार्थ बेचने वाले एक नाबालिक बच्चा द्वारा मझौली पुल के पास एक लकड़ी के घुंघटी में नशीला पदार्थ बेचते हुए वीडियो हुआ मोबाइल में कैद अब देखना यह है की नशीली पदार्थ बेचने वाले महिला और नाबालिक लड़का के पिता के ऊपर बिदुपुर थाना द्वारा करवाई किया जाता है या फिर अनदेखा कर दिया जाएगा सूत्रों के माने तो यू माना जाए की नशीले पदार्थ बेचने वाले महिला और नाबालिक बच्चों के ऊपर किसी राजनेता या फिर किसी उच्च अधिकारी के मिली भगत से नशे का व्यापार किया जाता है नहीं तो जल्द ही किया जाएगा नशीले पदार्थ बेचने वाले महिला और नाबालिक बच्चों के पिता के ऊपर कारवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *