खबर बिदुपुर वैशाली बिहार से है जहां आपको बताते चले की बिदुपुर डीह और मझौली क्षेत्र में धरले से नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहे हैं लेकिन वही आपको बता दे की बिदुपुर थाना कठपुतला बनकर नशा व्यापार करने वाले पर नहीं करते हैं कार्रवाई आखिर क्यों बिदुपुर थाना नशीली पदार्थ बेचने वाले व्यापार पर नहीं कस पा रहे हैं शिकंजा ऐसा एक मामला बिदुपुर डीह का है जहां पर परचून के दुकान में महिला द्वारा बेचा जाता है नशीला पदार्थ सूत्रों के मिली जानकारी से नशीला पदार्थ बेचने वाला महिला के दुकान पर बिदुपुर थाना द्वारा किया गया था छापामारी लेकिन वही आपको बता दे की बिदुपुर थाना द्वारा कार्रवाई न करने के बाद नशीले पदार्थ बेचने वाले महिला का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि महिला द्वारा परचून के दुकान में नशीला पदार्थ खुल्लम खुल्ला बेचा जा रहा है अब आपको बता दे की ऐसे ही नशीला पदार्थ बेचने वाले एक नाबालिक बच्चा द्वारा मझौली पुल के पास एक लकड़ी के घुंघटी में नशीला पदार्थ बेचते हुए वीडियो हुआ मोबाइल में कैद अब देखना यह है की नशीली पदार्थ बेचने वाले महिला और नाबालिक लड़का के पिता के ऊपर बिदुपुर थाना द्वारा करवाई किया जाता है या फिर अनदेखा कर दिया जाएगा सूत्रों के माने तो यू माना जाए की नशीले पदार्थ बेचने वाले महिला और नाबालिक बच्चों के ऊपर किसी राजनेता या फिर किसी उच्च अधिकारी के मिली भगत से नशे का व्यापार किया जाता है नहीं तो जल्द ही किया जाएगा नशीले पदार्थ बेचने वाले महिला और नाबालिक बच्चों के पिता के ऊपर कारवाई