थाना बुढाना पुलिस द्वारा 02 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा राज्य से तस्करी कर लायी गयी 12 मुजफ्फरनगर में अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी बुढाना श्री आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से अवैध शराब की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों को गढीसखावतपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 12 पेटी शराब(हरियाणा मार्का) व तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।