• Sun. Dec 22nd, 2024

महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया जानिए कहाँ

Byadministrator

Jun 13, 2024

 

राघोगढ,विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम अनुविभागीय अधिकारी राघोगढ़ द्वारा ज्ञापन दिया जिसमे बताया जम्मू कश्मीर मैं वैष्णो देवी कटरा से शिवखोड़ी जाते समय 9 जून को हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामी जिहाद आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला किया गया जिसमें महिला व मासूम बच्चो समेत 10 निर्दोष हिंदू तीर्थ यात्री मारे गए एवं बहुत से गंभीर रूप से घायल अवस्था में है संपूर्ण देशवासियों को ये स्तब्ध करने वाली घटना है इस क्रूरतम दुष्कृत से पूरा देश आहत है पूरे देश के हिंदू समाज में इस घटना को लेकर आक्रोश हैं । राघोगढ़ चौराहा पर आतंकवाद का पुतला दहन कर आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं कठोर कार्रवाई की मांग की गई । जिसमे विभाग सहमंत्री दिलीप सिंह कुशवाह विभाग समरसता प्रमुख वीरेंद्र तिवारी सत्संग प्रमुख कमलेश शर्मा जिला सहमंत्री सोनु योगी जिला संयोजक ब्रजभान जिला सुरक्षा प्रमुख दीपक सिंह मीना जिला गोरक्षा प्रमुख सुरेश मीणा नरेंद्र शर्मा , पुरुषोत्तम साहू गोलू गुर्जर, राजकुमार कुशवाह निखिल कुशवाह नीरज मीना रतन ओझा राजा केवट मोनू केवट मोहन पटवा ,सोनू अमित एवम समस्त हिन्दू समाज के कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *