बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही
किसान का करीबन 5 से 6 लाख का हुआ नुकसान
कुंभराज तहसील के अंतर्गत ग्राम बड़गांव मैं खेत में चर रही 9 भैंसों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई बिजली लाइन का तार टूट कर नीचे गिरने से वहां मौजूद भैसें करंट की चपेट में आ गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ागांव के किसान गोविंद राम यादव की भैंसें बताई गई है किसान का 5 से 6 लख रुपए का नुकसान बताया गया है। यह घटना आज सुबह 10:00 बजे की बताई जा रही है। भैसें खेत में बैठी हुई थी इसी दौरान वहां ऊपर से निकल रही बिजली लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में 9 भैसें आगयीं और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि यह विद्युत लाइन काफी पुरानी है। जिसको बदलने की मांग काफी समय से चली आ रही है। ग्रामीण कई बार इसे लेकर विद्युत विभाग में शिकायते कर चुके हैं। लेकिन ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आज यह बड़ा हादसा हुआ।