ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को सनातन धर्मी सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति की दीर्घायु के लिए कामना की और सती सावित्री की कथा सुनी और मां भगवती की पूजा अर्चना की ज्ञानेश्वर सेवा दल की महिला इकाई की सदस्य अंजलि गुप्ता ने बताया कि वट अमावस्या पर सुहागन महिलाओ ने वट वृक्ष को जल अर्पित कर पूजा की सती सावित्री की कथा कैसे उन्होंने यमराज जी से अपने पति सत्यवान के प्राण छुड़ाए थे सुनी और घर की बुजुर्ग महिलाओं के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लेकर उनको बायना दिया संस्था द्वारा विगत कई दिवस से अपील की जा रही थी कि वटवृक्ष की टहनी ना तोड़े, उसी को मानकर ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर जाकर बाबा भोलेनाथ और मां भगवती की पूजा की और प्राची क्षेत्रन सिद्ध वट वृक्ष का पूजन किया इस अवसर पर बेबी कंसल, करुणा, चांदनी, राधा, अंजलि कंसल व रीतू शर्मा आदि उपस्थित रही।