• Sun. Dec 22nd, 2024

वटवृक्ष की पूजा कर अटल सुहाग की कामना की

Byadministrator

Jun 6, 2024

 

ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को सनातन धर्मी सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति की दीर्घायु के लिए कामना की और सती सावित्री की कथा सुनी और मां भगवती की पूजा अर्चना की ज्ञानेश्वर सेवा दल की महिला इकाई की सदस्य अंजलि गुप्ता ने बताया कि वट अमावस्या पर सुहागन महिलाओ ने वट वृक्ष को जल अर्पित कर पूजा की सती सावित्री की कथा कैसे उन्होंने यमराज जी से अपने पति सत्यवान के प्राण छुड़ाए थे सुनी और घर की बुजुर्ग महिलाओं के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लेकर उनको बायना दिया संस्था द्वारा विगत कई दिवस से अपील की जा रही थी कि वटवृक्ष की टहनी ना तोड़े, उसी को मानकर ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर जाकर बाबा भोलेनाथ और मां भगवती की पूजा की और प्राची क्षेत्रन सिद्ध वट वृक्ष का पूजन किया इस अवसर पर बेबी कंसल, करुणा, चांदनी, राधा, अंजलि कंसल व रीतू शर्मा आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *