गुना जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोलेयाहेड़ा में एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते जहर खा लिया गुना अस्पताल में उसकी मौत हो गई मिली जानकारी अनुसार कुंभराज थाना क्षेत्र के ग्राम गोलेयाहेडा में रमेश चंद्र ने जमीनों विवाद के चलते कल सुबह 9 बजे जहर पी लिया परिजनो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ईलाज के दौरान रात 12.30 मौत हो गईं पीएम होने के बाद परिजन आज दोपहर 12 बजे कुंभराज थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि कुंभराज पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है जब तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही करती तब तक थाने के बाहर शव रखकर बैठ रहेंगे और देह संस्कार नही करेगे
