उत्तराखंड महिला पुलिसकर्मियों ने जीता दिल शिव भक्त कावड़ियों का। हरिद्वार!
( श्रेष्ठ मानवीयता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया)
कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ सेवा कर महिला पुलिस कर्मियों ने जीता शिवभक्त कावड़ियों का दिल पुलिस की प्रशंसा में लगाए जय उत्तराखंड जय उत्तराखंड पुलिस के नारे मित्रता सेवा और सुरक्षा का उदाहरण पेश करते हुए ऐसे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ साथ बनते हैं मानवता की मिशाल सेवा चाहे ड्यूटी रूप मे हो या फिर मानव सेवा के रूप में हो नहीं अचूके रहते ये उत्तराखंड के महिला पुलिसकर्मी पुलिस हेड कांस्टेबल ज्योति रानी व महिला आरक्षी पूनम झा व महिला कर्मियों के परिवारजनों द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों को वितरण की गई आवश्यक खाद्य सामग्रियां । 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार में तैनात कर्मियों द्वारा लगातार किए जा रहे हैं सराहनीय कार्य पुलिस कर्मियों के कार्यों की चारों ओर हो रही सराहना ।