- हरिलोक तिराहा हाईवे पर बिस्किट और फ्रूटी का भोलेनाथ के भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया,
खबर हरिद्वार से हैं जहाँ आपको बताते चले की आज आस्था की नगरी हरिद्वार में दूर दूर से कावड़ लेकर आए कावरिओ को बिस्किट और फ्रूटी वितरण किया गया ,, बम बम भोले के जयकारों से गंगा तट गूंज उठा,, सावन के महीने में हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालु जन गंगा का जल लेने आते हैं ,, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास भू प्रसासन करता है ,, इस वर्ष की सुरक्षा हेतु कावड़ियों ने सराहना की है,, विशाल शर्मा ने कहा कि भोले शंकर के भक्तों की सेवा करना बहुत बड़ा पुण्य है,, दान से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है कलियुग में दान की शक्ति से आप परलोक और इस लोक में शान्ति प्राप्त कर सुखी जीवन जी सकते हैं,जिसमे भोले के स्वागत में उपस्थित रहे शिवसेना प्रभारी विशाल शर्मा एवं शिवसैनिक पवन चौधरी,गजेंद्र चौधरी, वैभव सिंह के नेतृत्व में माजा व बिस्कुट बांटकर शिव भक्तों का आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें आकाश शर्मा,आकाश चौधरी, सत्येंद्र यादव, रोबिन सिंह,रवीश, विशाल सिंह और अपडेट मीडिया के जिला प्रभारी वेदप्रकाश बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और