• Sun. Dec 22nd, 2024

पत्रकारों के लिए एक मजबूत संगठन है पत्रकार योग कल्याण समिति!शिवाकांत पाठक ( राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव)

Byranvijay kumar

Jul 14, 2023

पत्रकारों के लिए एक मजबूत संगठन है पत्रकार योग कल्याण समिति!शिवाकांत पाठक ( राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव)

 

 

 

 

 

एक भेंट के दौरान शिवाकांत पाठक राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पत्रकार योग कल्याण समिति ने कहा कि पत्रकारों के हक की आवाज उठाने के साथ ही उनके साथ होने वाले अन्याय अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाला एक मजबूत संगठन है पत्रकार योग कल्याण समिति,, वैसे तो देश में तमाम संगठन मौजूद हैं लेकिन वक्त पर गिने चुने संगठन ही काम आते हैं,, श्री पाठक ने कहा कि पत्रकारिता एक वास्तविक समाज एवम राष्ट्र सेवा है ,, क्यों कि बिना किसी सैलरी, और सुविधाओं के तमाम आभावों से जूझते हुए एक सफल पत्रकार किस तरह से समाज की कुरीतियों समाप्त करते हुए सच को सामने लाने का कार्य करता,, साथ ही शासन प्रशासन की हर खबरों को कवरिज करता है,, परिणाम स्वरूप कई बार अवैद्य कार्यों में लिप्त लोगों द्वारा फर्जी षणयंत्रो का शिकार भी होना पड़ता है,,और यह भी सत्य है कि विपत्ति के समय जनता,, प्रशासन उसका साथ नहीं देती ऐसी दशा में वह स्वयं को अकेला महाशूस करता है,, उस परिस्थिति में उसे एक मजबूत संगठन की आवश्यकता होती है,, इसलिए समस्त पत्रकारों को संगठित होकर अपने वजूद को रक्षा के लिए आगे आना होगा,, वरना उनके अस्तित्व मडराने वाले खतरे को झुठलाया नहीं जा सकता !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *