• Sun. Dec 22nd, 2024

शिव गंगा कॉलोनी आपदा के संकट में कॉलोनी वासी पर कौन होगा मेहरबान

Byranvijay kumar

Jul 11, 2023

बड़ी खबर आ रही है हरिद्वार के शिवगंगा बिहार से

शिव गंगा विहार में बेशुमार वारिश के चलते मिट्टी कटान के कारण कालौनी में बने तमाम घरों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं,,

कालौनी वासियों ने जब इसकी सूचना पटवारी को दी तो पटवारी साहब का कहना है कि अभी मिट्टी कटान बहुत दूर है,, जब तक मकान की नीव तक न आए मुझको फोन मत करना,,

साथ ही प्रॉपर्टी डीलर बिल्डरों द्वारा तरह तरह के लालीपोप दिए जाते रहें हैं लेकिन आज तक सड़क, बाउंड्री बाल आदि कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई,,

कालौनी वासियों में दहशत का माहौल देखने को मिला, वहीं सभी की पीड़ा को सुन पूर्व विधायक प्रत्यासी राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले को लेकर एस डी एमऔर आपदा प्रबंधक से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *