• Sun. Dec 22nd, 2024

लगातर हो रही मूसलाधार बारिश से नदी ने लिया विकराल रूप,, नवोदय नगर में संकट की घड़ी

Byranvijay kumar

Jul 11, 2023

 

लगातर हो रही मूसलाधार बारिश से नदी ने लिया विकराल रूप,,↵

 

तो वहीं दूसरी ओर पक्के मकान जमीदोज होने की भी घटनाए देखने को मिली,

 

दक्ष एनक्लेव कालौनी नवोदय नगर में में मकान के नीचे की जमीन धंस गई, जान माल कोई नुकसान नहीं हुआ, एस डी एम हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया,,

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा विकास पुरुष भी मौजूद रहे

हांला कि बिकास कार्य खुद ही गुणवत्ता की पोल खोलते हुए दिखे,, सूचना पाते ही विधायक प्रत्यासी राजवीर सिंह चौहान ने मौके पर पहुंच कर लोगो की बात सुनी एवम आश्वासन दिया,,

केबिन केयर चौक पर भू स्खलन होने पर सड़क का बड़ा हिस्सा जमीन में समा गया ,,

चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल ने कहा कि जल आपदा पुरे देश में खतरे का संकेत दे रही है हरिद्वार के नवोदय नगर में समस्याओं का समाधान किया जा रहा है,,

ऑक्सफोर्ड स्कूल के पीछे बनी सड़क धंस जानें से ट्रांसफार्मर के पोल गिरने की आशंका से बिजली का संकट गहराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *