खबर हरिद्वार से हैं जहाँ आपको बताते चले की पथरी थाना के अंतर्गत टिहरी डोब गांव है जहाँ राष्ट्रपति द्वारा पांच पुरस्कार दिए गए हैं जो कि गांव के चारों तरफ से गंदगी की ढेरों से पड़ा हुआ है पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है मनरेगा के द्वारा लाखों बजट लगाया गया है जबकि गांव को हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा गोद लिया गया था गांव के समुदाय भवन से लेकर बारात घर से लेकर जहां पर जो भी कार्य करवाया गया सिर्फ सीएसआर के माध्यम से करवाया गया आज वर्तमान स्थिति ऐसी है कि रोड में आप कदम नहीं रख सकते हो मनरेगा अधिकारियों द्वारा नाले की सफाई करवाई गई है उसके लिए लाखों का बजट भी मिला है परंतु ग्राम प्रधान और अधिकारियों की मिली भगत से उस नाली से एक पानी का बूंद भी आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो प्रशासन को संज्ञान में लेना होगा कि इतना बजट लगने के बाद भी पानी की निकासी क्यों नहीं।
लाखों का बजट आने के बाद भी घर पानी में डूब रहा है आखिर पैसा गया कहां।