• Sun. Dec 22nd, 2024

आर्य नगर चौक पर केले का वितरण करते हुए कावड़ियों का स्वागत किया

Byranvijay kumar

Jul 10, 2023

 

खबर हरिद्वार से हैं जहाँ आपको बताते चले की आज आस्था की नगरी हरिद्वार में दूर दूर से कावड़ लेकर आए कावरिओ को फलहार वितरण किया गया ,, बम बम भोले के जयकारों से गंगा तट गूंज उठा,, सावन के महीने में हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालु जन गंगा का जल लेने आते हैं ,, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास भू प्रसासन करता है ,, इस वर्ष की सुरक्षा हेतु कावड़ियों ने सराहना की है,, कुलदीप शर्मा ने कहा कि भोले शंकर के भक्तों की सेवा करना बहुत बड़ा पुण्य है,, दान से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है कलियुग में दान की शक्ति से आप परलोक और इस लोक में शान्ति प्राप्त कर सुखी जीवन जी सकते हैं,जिसमे भोले के स्वागत में उपस्थित रहे

पुनित कुमार,शोभित पाल,

विकास गर्ग,

प्रशांत राजपूत एचएफसी बैंक,

शुभम एचएफसीबैंक,

अन्य सदस्य इस पुण्य कार्य में उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *