खबर हरिद्वार से जहां आपको बता दें चले की सूत्रों के अनुसार राजस्व विभाग को निहित स्वार्थ सिद्ध के चलते विभागीय अधिकारी लाखों रुपए प्रति दिन का चूना लगाने में पीछे नहीं हैं साथ ही साथ ही अन्य जिम्मेदार विभाग भी सम्मान पाकर खुश हैं, लेकिन कलम के पुजारी भी बहुत कम कीमत में बिक जाएंगे ऐसा कभी भी भारत की जनता को विश्वास नहीं रहा क्यो कि आईना सभी को उसकी वास्तविकता से रूबरू कराने का कार्य करता है लेकिन कुछ तथाकथित असामाजिक तत्वों ने फर्जी पत्रकारिता की आड़ में अवैध कार्यों को अंजाम देने वाले लोगों का मूक समर्थन देकर अपने वजूद खोने का एक नया संदेश समाज को दिया है,, यहां पर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारतीय नागरिक को अधिकार है कि वह सम्पूर्ण भारत में कहीं भी रहकर अपने परिवार के भरण पोषण हेतु व्यापार, नौकरी,, पत्रकारिता, आदि कर सकता है क्यों कि वह भारत का मूल निवासी है ,, जिसे बाहरी कहना तमाम सवालों को जन्म देता है,,
आज बात करते हैं स्टेट नदी जो कि पैंटागन मॉल के पीछे स्थित है जहां पर कुछ लोग वर्षो से स्थाई रूप से संबंधित विभागीय जिम्मेदार लोगों से मिलकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं साथ ही भविष्य में आने वाली तमाम दैवीय आपदाओं को आमंत्रण भी दे रहे हैं ,, साथ ही जन चर्चा है कि खनन माफिया कह भी रहे हैं कि हम लोग थाना, पत्रकारों, और विभाग को हर माह करीब 80000/ रुपए देते हैं ,,
या तो खनन माफिया संबंधित विभाग एवम कलम के पुजारियों को बदनाम कर रहे हैं या फिर इसके पीछे जरूर कोई गहरा रहस्य छिपा है,, न्याय प्रिय जिलाधिकारी एवम उपजिलाधिकारी व खनन आधिकारी हरिद्वार से मांग है कि स्टेट नदी में अनवरत रूप से किए जा रहे खनन पर रोक लगाई जाए ताकि राजस्व का नुकसान न हो साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सके!