• Sun. Dec 22nd, 2024

जीरो जोन में ई रिक्शा ऑटो रिक्शा भविष्य के लिए भारी चुनौती जानिए कहा

Byranvijay kumar

May 4, 2023

 

खबर हरिद्वार से है जहा आपको को बताते चले की यात्रियों की तमाम समस्यायों का केंद्र बिंदु साबित होने वाली जगहों को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा जिन क्षेत्रों को जीरो जोन घोषित कर ई रिक्सा एवम ऑटो के लिए मना कर रखा है फिर भी जीरो जोन में आखिर किसके शह पर चल रही है ई-रिक्शा और ऑटो वही हरिद्वार कोतवाली बैरिंग गेट भी लगा है लेकिन वही ई रिक्शा और ऑटो चालक बड़ी ही आसानी से हर की पौढ़ी तक ले जा रहे हैं ,,

सोचने वाली बात तो यह है कि यदि इस पर गौर नहीं किया गया तो कल सम्पन्न होने वाले बुध पूर्णिमा स्नान पर यात्रियों के लिए कितनी विकराल समस्या बनकर सामने आएगी यह शायद प्रशसन को ज्ञात नहीं है ,,

और यदि है तो फिर तुरंत इस पर रोक लगाने के लिए प्रशसन को समुचित कदम उठाना चाहिए था ,, क्यों कि हरिद्वार केवल एक शहर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व के लिए मन को शांति प्रदान करने वाला एक धार्मिक स्थल है जो कि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु भी है,,,

अब देखना यह है कि वास्तव में क्या इस समस्या का समाधान प्रसासन समय रहते करता है या फिर यह समस्या सुरसा की तरह विकराल रूप लेगी ,,,? यह सवाल जनता के दिलो दिमाग पर अनसुलझा रहस्य साबित हो रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *