खबर ऋषिकेश है जहां आपको बताते चलें कि G-20 की तर्ज पर ऋषिकेश एम्स में 2 दिवसीय Y-20 सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 14 देशों से आए विदेशी युवा प्रतिभाग कर रहे है। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मंत्री रेखा आर्य, परमार्थ से मुनि चिदानंद, दयानंददीप महाराज आदि शामिल हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत 4 सेशन रखे गए, जिसमें भारत और विदेशों से आए युवाओं ने कई विभिन्न विषयों पर चर्चा की। पहले दिन कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद सभी प्रतिभागियों को परमार्थ निकेतन में गंगा आरती करवाई जायेगी। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन केंद्र सरकार से कुछ मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और दूसरे दिन भी 4 सेशन चलाए जाएंगे।