खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चले की रानीपुर क्षेत्र में टिबरी रविदास मंदिर के सामने झुग्गियों में शराब का कारोबार बड़े ही धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन वही रानीपुर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में आखिर कहां से आते है शराब कौन है वह शराब तस्कर जिसके सह पर बिक रही है झुग्गी झोपड़ियों में शराब आखिर कब तक बेचे जाएंगे रानीपुर क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ियों में शराब आखिर रानीपुर कोतवाली द्वारा इन झुग्गी झोपड़ियों में शराब बेचने वाले शराब तस्कर के खिलाफ क्यों नहीं की जा रही कोई बड़ी कार्रवाई आखिर कब तक रहेंगे रानीपुर कोतवाली मौन