• Mon. Dec 23rd, 2024

जिला मुख्यालय की नाक के नीचे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की उड़ रहीं धज्जियां आखिर क्यों

Byranvijay kumar

May 3, 2023

 

भारत में कानून बनते तो हैं लेकिन उनका अनुपालन नहीं होता जिससे कानून की मर्यादाएं सवालिया निशान साबित होती हैं बात करते हैं हरिद्वार जनपद के साथ ही जिला मुख्यालय की चंद दूरी पर स्थित रोशनबाद की जहां हर दो कदम पर पशु पक्षी वध अधिनियम की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती हैं,,, जब कि भारत का संविधान देश के हर नागरिकों की तरह ही जानवरों को भी जीवन जीने की आजादी देता है. अगर कोई व्यक्ति जानवरों को मारने या प्रताड़ित करने की कोशिश करता है तो इसके लिए संविधान में कई तरह के दंड के प्रावधान हैं. इसके अलावा हमारे देश में कई जानवर ऐसे भी हैं जिसे मारने या प्रताड़ना पहुंचाने पर आपको जेल भी हो सकती है.

 

रोशनाबाद जो मुखायलय के चंद कदमों की दूरी पर है साथ ही खुले आम चिकन सैंटर के नाम पर पक्षियों यानी बेजुबान मुर्गों को पिजड़े में बंद कर उन्हें काटा जा रहा है जबकि इन पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2,9, 29,51 और 52 का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाना चाहिए ,, लेकिन क्यों मौन है प्रशासन,,,,?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *