गंगा मां के तट पर देश- विदेश से आएं यात्रियों को उत्तराखंड पौड़ी “ऑपरेशन मुक्ति” टीम ने बच्चों की शिक्षा के लिए किया जागरूक।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक महोदय श्री अशोक कुमार की पहल पर तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति श्वेता चौबे,जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में एवम श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, कोटद्वार श्री शेखर चंद सुयाल व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली व नोडल अधिकारी महोदय श्री वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम प्रभारी निरीक्षक ahtu, कोटद्वार, श्री राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में 02 माह लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” जिसकी थीम है,”भिक्षा नहीं शिक्षा दो” के तहत उत्तराखंड जनपद पौड़ी “ऑपरेशन मुक्ति” टीम के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, एचजी कृष्ण चंद नवानी के द्वारा थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मां गंगा जी के तट पर देश विदेश से आए मां गंगा जी के भक्त और यात्रियों को उत्तराखंड पुलिस का “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान का मकसद बताकर जागरूक करते हुए बताया कि ऑपरेशन मुक्ति के तहत उत्तराखंड पुलिस बच्चों को भिक्षावृत्ति से, बाल मजदूरी से,कूड़ा चुगने वाले बच्चे तथा बाल शोषण से मुक्त कराकर उनको मुख्यधारा में लाने के लिए स्कूलों में दाखिला कराती है, ताकि शिक्षा से वंचित बच्चे शिक्षित होकर अपनी और देश की उन्नति में सहायक बन सकें। यात्रियों को यह भी बताया गया की कि आप किसी भी बच्चे को भीख ना दें और छोटे बच्चों से जिनकी उम्र 06 वर्ष से 14 वर्ष है, उनसे गुब्बारे या अन्य कोई वस्तु ना खरीदे। आपके बच्चों से वस्तु खरीदने पर उनकी पढ़ने की आदत छूट जायेगी। आप भी ऑपरेशन मुक्ति अभियान से पूरे भारत में अपने घर के आस पास जुड़ सकते हो स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों का स्कूल में दाखिला कराकर बच्चे तथा उनके माता पिता को शिक्षा के महत्व को समझाकर उनकी स्कूल संबंधी जरूरतों को पूरा कराकर बच्चों काबिल बना सकते है। जल पुलिस के कांस्टेबल भुवानंद मौर्य द्वारा भी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को यह बताते हुए कि आप स्नान केवल चिन्हित किए गए घाटों पर ही करें। जो पक्के है और वहां स्पोर्ट के लिए लोहे की जंजीर लगी हुई है। गहरे पानी में ना जाएं दल- दल हो सकता है। जो आपके जीवन को खतरा बन सकता है। किनारे पर नाहें अपने जीवन को जोखिम में ना डाले आपकी यात्रा मंगलमय हो।
बाहर से आए यात्रियों ने कहा कि उत्तराखंड पौड़ी पुलिस के “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान से देश को प्रगतिशील बनाने के लिए निश्चित ही बेहतर भूमिका निभा रहा है और आज से हम भी अपने स्तर से अपने आस- पास के ऐसे बच्चों को जो शिक्षा से वंचित है उनको स्कूल से जोड़कर “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान को उत्तराखंड से भारत के कोने- कोने में पहुंचाएंगे।
पुलिस टीम
बच्चों की शिक्षा के लिए किया जागरूक जानिए कहा
