• Fri. Jan 30th, 2026

डकैती कांड के फरार चल रहे आरोपी बदमाश कि राठ पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। बदमाश जानिए कहा

Byranvijay kumar

Apr 5, 2023

 

झाँसी। गुरसरांय डकैती कांड के फरार चल रहे आरोपी बदमाश कि राठ पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया, जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा और पुलिस ने दबोच लिया। बदमाश का नाम शोएब निवासी पठानपुरा बजरिया राठ बताया गया है। झाँसी पुलिस द्वारा शोएब पर 25 हजार का इनाम घोषित

था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राठ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के राठ – उरई मार्ग पर नाकाबंदी कर राठ कोतवाली पुलिस व एसओजी द्वारा गश्त की जा रही थी। इस दौरान अमगांव तिराहे पर खड़े संदिग्ध युवक ने पुलिस पर अचानक तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव किया और युवक के पैर में गोली मारी और उसे दबोच लिया। पैर में गोली लगी होने के कारण पहले राठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल हमीरपुर

रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *