• Fri. Jan 30th, 2026

कलयुगी पुत्र ने पिता की ईटों से कुचलकर किया हत्या आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Byranvijay kumar

Apr 4, 2023

 

मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पवैया गांव का है जहां बीती रात्रि शराब के नशे में कलयुगी पुत्र पवन तिवारी उर्फ सोनू अपने पिता कमलेश तिवारी उम्र करीब 60 वर्ष को दरवाजा तोड़कर ईटो व डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। जैसे ही अन्य परिजनों ने देखा तुरंत पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा वृद्ध कमलेश तिवारी को घायल देखते हुए 108 एंबुलेंस के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं आरोपी पुत्र को पुलिस के द्वारा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया हैं,वही पुलिस के द्वारा आज मंगलवार को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं पुलिस के द्वारा इस घटना को देखते ही आरोपी पवन तिवारी उर्फ सोनू से पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक के पुत्र ओम प्रकाश की तहरीर पर बबेरू कोतवाली पर संबंधित धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *