जोनल अधिकारी का कहना की सील तोड़ कर ऐसे ही करूंगा कार्य
जो होता हो वह कर लो मेरा उपाध्यक्ष महोदय भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते
मैं पूरी तरीके से भ्रष्ट हो चुका हूं इसलिए सील तोड़ कर कर आऊंगा कार्य
मेरठ विकास प्राधिकरण/ मेडा जॉन सी वन में मनीष यादव के अवैध कॉन्प्लेक्स पर चील लगाई गई थी सील तोड़ कर उसने सेट रिंग तो उतारी थी उसके बाद फिर से लगाई गई थी लेकिन अब सील तोड़ कर निर्माण कार्य चालू कर दिया गया जिस पर जोनल अधिकारी का कहना है सील तोड़ कर ऐसे ही कार्य कर आऊंगा नहीं करूंगा कोई भी कार्यवाही अगर कोई पत्रकार खबर लिखेगा तो उसे धमकी दिलाऊंगा भूमाफिया से अवैध निर्माण करता से मेरठ विकास प्राधिकरण के ईमानदार निष्ठावान महंती सरकार के हिसाब से कार्य करने वाले उपाध्यक्ष महोदय अभिषेक पांडे जी की प्रतिष्ठा पर भी हाशिया लगाया जा रहा है अभिषेक पांडे जी की जो ईमानदारी का पाठ पढ़ाया गया है वह बेकार हो गया लगभग 5000000 रुपए राजस्व के आ सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि जोनल कुछ काला धन लेकर सील तोड़ कर कार्य करने के लिए मजबूर कर दिया पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे जान से मारने की धमकी या दिलाते हैं अवैध निर्माण करता वह भू माफियाओं से