• Mon. Dec 23rd, 2024

अभियंता का कहना हम गुंडागर्दी कराएंगे अवैध निर्माण कर्ताओं के पत्रकारों पर हमले भी कराएंगे भ्रष्टचार भी नहीं बंद करेंगे

Byranvijay kumar

Mar 19, 2023

 

अगर कोई पत्रकार उपाध्यक्ष से मिलने आएगा तो उसके अर्दली को पैसे देकर वह पिए को पैसे देकर पत्रकार को मिलने नहीं देंगे

कोई पत्रकार अगर सेक्रेटरी से मिलने आएगा तो पीए मने करवा देंगे कि साहब को समय नहीं है

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी4 दैनिक जागरण के पीछे स्टेडियम के बराबर में आर्मी चौधरी के अवैध निर्माण पर सील लगाई गई थी लेकिन अवैध निर्माण करता द्वारा सील तोड़ कर निर्माण कार्य चालू कर दिया गया आज जब हमारे संवाददाता द्वारा अवैध निर्माण की जीपीआरएस की फोटो खींची गई तो अवैध निर्माण करता द्वारा हमारे संवाददाता पर एक उठाकर हमला करने की कोशिश की गई और कहने लगा कि अभियंता ने कहा एक उठाकर सिर्फ और वह कुछ नहीं होगा अब मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता व जोनल अधिकारी उतरे खुली गुंडागर्दी पर अब पत्रकारों पर भी हमले कराने के लिए चालू हम आपको अवैध निर्माण करता के सील टूटे फोटो तो भेजी रहे हैं साथ में सील लगा फोटो भी दे रहे हैं और साथ में अवैध निर्माण करता का फोटो भी है अब तो उपाध्यक्ष महोदय को बाबाजी का बुलडोजर चलवा ना पड़ेगा क्योंकि अभियंता द्वारा एक तरफ तो यह दिखाया जा रहा है कि हम अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहे हैं दूसरी तरफ अवैध निर्माण करता उसे मोटा पैसा लेकर अवैध निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है जिस पर सुपरवाइजर का खास आशीर्वाद है जनता का कहना अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास हम नहीं सुधरेंगे चाहे कोई कुछ भी कहे यही है हमारा गुंडागर्दी यही है हमारा अंधा कानून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *