• Fri. Jan 30th, 2026

सिडकुल क्षेत्र के रावली महदुद पाल मार्केट झोपड़ी मैं मुर्गा, बकरा काटने वाले से स्थानीय जनता परेशान,,

Byadministrator

Jan 10, 2026

 

सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद पाल मार्केट आबादी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है मुर्गा और बकरा काटने वाले से स्थानीय निवासियों में गंभीर चिंता पैदा कर दीया है, की क्षेत्रवासियों का आरोप है कि रावली महदूद पाल मार्केट झोपड़ी में बिना लाइसेंस के मुर्गा और बकरा काटा जाता है लेकिन प्रशासन अभी तक इन बिना लाइसेंस के मुर्गा और बकरा काटने वाले पर सख्त कार्रवाई नहीं किया जाता है, सूत्रों के मिली जानकारी से आपको बता दे की सिडकुल थाना क्षेत्र में कंपनी से आने जाने वाले लेडिस के साथ झोपड़ी में बैठे मुर्गा और बकरा काटने वाले का गलत निगाह रहता हैं आरोप है कि यह सब “गुंडागर्दी और धमकियों” के दम पर किया जा रहा है।

प्रशासन कब कसेंगे शिकंजा?
निवासियों का कहना है कि इतनी लगातार शिकायतों के बाद भी सिडकुल थाना और प्रशासन की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है।
लोगों का सवाल साफ है—
“आखिर विदाउट लाइसेंस के मुर्गा और बकरा काटने  वाले पर प्रशासन को इनकी भनक क्यों नहीं हैं,,
“कब इन पर सख्त कार्रवाई होगी?”
स्थानीय निवासियों ने शासन–प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र को रावली महदुद पाल मार्केट  में मुर्गा और बकरा काटने वाले से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान, छापेमारी और बड़े नेटवर्क पर कार्रवाई किया जाएगा,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *