• Fri. Jan 30th, 2026

खोये हुए लाखो रुपय कीमत के ढूंढे फोन  जानिए कहां

Byadministrator

Dec 22, 2025

 

रूडकी के मंगलौर पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल से कई लोगों के चेहरे खिल गए, मंगलौर पुलिस जनवरी माह से साल के अंत तक लाखो रुपए कीमत के खोए हुए लगभग 200 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए, एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने फोन मालिकों को उनके खोए हुए फोन सौंपे, दरअसल हरिद्वार पुलिस लंबे समय से ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल अभियान चलाया हुआ हे। जिसके तहत साइबर सेल की एक विशेष यूनिट लोगो के खोए हुए मोबाइलों को ढूंढने के लिए दिन रात मेहनत करती हे जिसके लिए खोए हुए मोबाइल की सूचना अपने निकटम थाने में देनी होती हे उसके बाद विशेष यूनिट टीम सीईआईआर पोर्टल का उपयोग करते हुए खोए हुए मोबाइलों की खोजबीन में लग जाती है मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों में संपर्क स्थापित कर फोन वापस लेकर आती है। सीईआईआर द्वारा मंगलौर कोतवाली में तैनात सिपाही जफ़र अली और सिपाही माजिद अली ने खोये हुए फोन को ढूंढ़ने में अहम भूमिका निभाई जिसको लेकर सीओ मंगलौर ने दोनों सिपाहियों कि पीठ थपथपाई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *