• Fri. Jan 30th, 2026

स्वच्छ हरिद्वार–निर्मल हरिद्वार अभियान के अंतर्गत नवोदय नगर में बजा बृहद स्वच्छता का बिगुल 

Byadministrator

Dec 20, 2025

 

जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शिवालिक नगर के मार्गदर्शन में स्वच्छ हरिद्वार–निर्मल हरिद्वार अभियान के अंतर्गत शिवालिक नगर के वार्ड संख्या–13, नवोदय नगर में एक वृहद एवं प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान नवोदय नगर चौक से प्रारंभ होकर मुख्य सड़क मार्ग एवं पीठ बाजार होते हुए ऑक्सफोर्ड स्कूल तक चलाया गया। अभियान में सड़क किनारे, खाली प्लॉटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर फैले 3 टैक्टर लगभग 10 कुंतल कूड़े–कचरे को एकत्र कर व्यवस्थित रूप से निस्तारण हेतु भेजा गया।

 

इस स्वच्छता अभियान में

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी,अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका शिवालिक नगर एवं उनकी टीम, आईटीसी मिशन सुनहरा कल,श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम, मेरा नगर–स्वच्छ नगर सर्व समाज की टीम

ने संयुक्त रूप से सक्रिय सहभागिता निभाई।

 

अभियान में नगर पालिका शिवालिक नगर के वार्ड–13 के पार्षद श्री नौटियाल जी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री दिनेश पांडे जी, श्री परमार जी, श्री धीरज जी, नगर पालिका के अधिकारी–कर्मचारी, स्वच्छ दूत, श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के कार्यकर्ता, एवं सर्व समाज के नागरिकों ने बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया।

 

इस अवसर पर *जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्रीमती मीरा जी* ने नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न फेंकने, स्वच्छता बनाए रखने एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

 

वहीं आईटीसी मिशन सुनहरा कल की टीम द्वारा स्वच्छ घर–स्वच्छ नगर अभियान के अंतर्गत मुख्य बाजार बाजार क्षेत्र में लुबना अंसारी द्वारा नारों के माध्यम से जन जागरूकता संदेश प्रसारित किए गए तथा घर–घर जाकर स्वच्छता संदेश चस्पा किए गए।

 

नगर पालिका शिवालिक नगर के *अधिशासी अधिकारी श्री तारीख खान जी* ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के स्वच्छता अभियान नियमित अंतराल पर संचालित किए जाएंगे।

 

सर्व समाज की टीम द्वारा यह आग्रह किया गया कि जब तक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई प्रभावी रूप से लागू नहीं होगी, तब तक स्थायी सुधार संभव नहीं है।

विशेष रूप से पीठ बाजार क्षेत्र, जो निजी भूमि पर स्थित है, वहाँ कूड़ा फेंके जाने की समस्या को देखते हुए भूमि स्वामी श्री चौहान जी के विरुद्ध नगर पालिका द्वारा चालान की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अव्यवस्था न हो।

 

*स्वच्छता से ही स्वस्थ नगर*

वक्ताओं ने इस तथ्य पर बल दिया कि नवोदय नगर जिला मुख्यालय के अत्यंत निकट स्थित वार्ड है, जहाँ अधिकांश बड़े आवासीय भवनों में किरायेदार निवास करते हैं। कूड़ा खुले में फेंके जाने से नालियां अवरुद्ध होती हैं और इससे भविष्य में गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है।

स्वच्छ नगर एवं स्वच्छ नालियां ही स्वस्थ समाज की आधारशिला हैं।

 

आईटीसी मिशन सुनहरा कल की टीम एवं उनकी मोहल्ला कमेटियों ने पूरे माह इस अभियान में सराहनीय योगदान दिया।

 

*परियोजना प्रबंधक डॉ. पंत* ने कहा कि—

“जब तक नागरिक पूर्ण रूप से जागरूक नहीं होंगे, तब तक यह अभियान अनवरत रूप से चलता रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर नगर पालिका द्वारा चालान की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि नवोदय नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है तथा क्षेत्रीय मंदिर एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी नियमित स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

प्रेरणादायक पहल, हर रविवार स्वच्छता अभियान

शिवालिक नगर के वरिष्ठ समाजसेवी *श्री दिनेश पांडे जी* ने अपने उद्बोधन में घोषणा की कि यह स्वच्छता अभियान प्रत्येक रविवार नियमित रूप से चलाया जाएगा।

उन्होंने यह संकल्प भी व्यक्त किया कि—

“यदि आवश्यकता पड़ी तो मैं अकेले भी इस अभियान को निरंतर आगे बढ़ाता रहूँगा।”

 

शिवालिक नगर पार्षद श्री नौटियाल जी ने कहा कि वे सर्व समाज की टीम के साथ मिलकर नवोदय नगर में नियमित स्वच्छता अभियान संचालित करेंगे।

 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शिवालिक नगर ने इस अभियान को प्रेरणादायक और अनुकरणीय बताते हुए सभी नागरिकों से इसमें सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

 

यह अभियान न केवल स्वच्छता का संदेश देता है, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी, नागरिक चेतना और स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में उभरकर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *