आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के तहत तीन नुक्कड़ नाटकों का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर, ब्रह्मपुरी चौक तथा रावली महदूद शिव मंदिर चौक पर आयोजित किए गए। नुक्कड़ नाटकों के जरिए मासिक धर्म स्वच्छता, एनीमिया, व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता, संस्थागत प्रसव तथा संतुलित आहार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जन समुदाय को जागरूक किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में आशा फैसिलिटेटर, आशा वर्कर्स एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो, कुपोषण में कमी आए तथा अधिक से अधिक प्रसव संस्थागत हों ताकि प्रसव के दौरान किसी भी प्रकार की जटिलता की स्थिति में अस्पताल में सुरक्षित एवं सफल प्रसव सुनिश्चित किया जा सके।
आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन द्वारा संचालित यह जन जागरूकता अभियान मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में अत्यंत सराहनीय है तथा समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
