*कोतवाली मंगलौर*
*कोतवाली मंगलौर में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन*
*अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याएं सुनीं, लाभकारी योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक*
को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कोतवाली मंगलौर परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी मंगलौर की उपस्थिति में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा अल्पसंख्यकों के लिए संचालित सरकारी कल्याणकारी एवं लाभप्रद योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली दो बालिकाओं को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का आश्वासन दिया गया।
