• Fri. Jan 30th, 2026

जालसाजों का फर्जीवाडा पीड़ित का हमशक्ल बनाकर बेच डाली 6बीघा जमीन,

Byadministrator

Dec 8, 2025

 

रूडकी के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि राज्य की धामी सरकार में कुंवरपाल नामक एक अपाहिज व्यक्ति की जमीन को भू माफियाओं ने फर्जी हमशक्ल कुंवरपाल बनाकर एक नहीं बल्कि कई लोगों को बेच डाली जिसके चलते पीड़ित डिप्रेशन में आया और उसे लकवा मार गया जिसके चलते पीड़ित का परिवार भुखमरी की कगार पर आ खड़ा हुआ

दरअसल बुग्गावाला थाने में सुमित पुत्र कुंवरपाल ने चार लोगों के खिलाफ 6 बीघा जमीन को फर्जी तरीके से जाली हकताक्षर कर बेचने को लेकर तहरीर दी जिसके चलते थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भगवान मेहर ने आरोपी पूरण सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी शहीदवाला ग्रांट मांगेराम पुत्र कीरत सिंह बुधवा शहीद अमित कुमार पुत्र पूर्ण सिंह शहीदवाला ग्रांट कलीम पुत्र सुल्तान निवासी लालवाला खालसा के खिलाफ से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है

वहीं पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दादा वीर को राज्य सरकार द्वारा खेती के लिये एक पट्टा आवंटन किया था जोकि दादा के गुजर जाने के बाद वह पट्टा पिता कुंवरपाल के नाम आ गया था जिसे पीड़ित के बीमार पिता कुंवरपाल ने इस पट्टे सौदा अरविंद ओर रोशन लाल से किया था मगर वक्त रहते पीड़ित को पैसा नहीं मिला ओर वह पट्टा फिर से कुंवरपाल के नाम रह गया मगर फिर खेल शुरू हुआ फर्जीवाड़े का जिन्होंने बीमार कुंवरपाल नाम के फर्जी व्यक्ति को मोहरा बनाया और फिर फर्जी दस्तावेजों ओर फर्जी जमीन मालिक बनकर जमीन को कई बार बेचा

अब सवाल इस बात का है लगातार फर्जी खेल चलता रहा ओर संबंधित अधिकारियों के कानों तक जू नहीं रेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *